हजारीबाग, जुलाई 19 -- बरही, प्रतिनिधि। विधायक मनोज कुमार यादव ने बरही के जियाडा प्रक्षेत्र स्थित सभी फैक्ट्रियों को प्रदुषण और सुरक्षा मानकों को पालन करने की हिदायत दी है। विधायक मनोज ने बताया कि राधा गोपाल इस्पात प्लांट में बॉयलर फटने की सूचना पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया। कहा कि जान-माल का नुकसान किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है। विधायक ने पुलिस प्रशासन से घटना की गहनता से जांच पड़ताल करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही प्रशासन से कहा है कि बरही के सभी फैक्टरियों की सुरक्षा मानकों की जांच करें और सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करें, ताकि भविष्य में ऐसी किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना की पुनरावृत्ति न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...