बहराइच, नवम्बर 12 -- रुपईडीहा। दिल्ली के बम धमाकों को लेकर सुरक्षा बलों ने बार्डर पर सघन जांच व रुपईडीहा के पूरब व पश्चिम जनहीन मार्गों पर भी पेट्रोलिंग तेज कर दी है। रुपईडीहा एसएचओ आर एस रावत ने बताया कि रुपईडीहा के पश्चिमी नेपाल सीमा से सटे गांव पचपकरी, रंजीतबोझा, माधवपुर निदौना व शिवपुर मोहरनिया तथा पूर्वी गांव निबिया, मनवरिया, सीतापुरवा व मुंशीपुरवा गांव में भी लगातार पेट्रिलिंग की जा रही है। थाना क्षेत्र में रात्रि गस्त के लिए एसआई व सिपाहियों को सख्त निर्देश दे दिए गए हैं। एसएसबी 42वी वाहिनी रुपईडीहा बीओपी के डिप्टी कमांडेंट रमन, इंस्पेक्टर कुमार ऋतुराज, एसएचओ, एसआई जितेश कुमार सिंह व हे. का. अजय कुमार राना, अयोध्या प्रजापति व का. संदीप चौहान आदि बार्डर पर आकस्मिक जांच भी कर रहे हैं। बीओपी पर वाहनों सहित नेपाल आवागमन करने वालों की भ...