कोटद्वार, जून 14 -- नगर निगम प्रशासन की ओर से दो साल पहले खोह नदी में आई आपदा में बही ट्रंचिग ग्राउंड की सुरक्षा दीवार के निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। शासन ने सुरक्षा दीवार के निर्माण के लिए 1.50 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। सुरक्षा दीवार का निर्माण होने से खोह नदी में गिर रहे ट्रंचिग ग्राउंड के कूड़े पर भी अंकुश लग सकेगा। बतातें चलें कि वर्ष 2023 में 8 व 13 अगस्त को आई आपदा में खोह नदी ने भारी तबाही मचाई थी। इस दौरान गाड़ीघाट स्थित नगर निगम के ट्रंचिंग ग्राउंड की सुरक्षा दीवार भी आपदा में बह गई थी। इस कारण ट्रंचिंग ग्राउंड का कूड़ा लगातार खोह नदी में गिर रहा था। जिससे नदी लगातार प्रदूषित हो रही थी और जलीय जीवों के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा था। निगम प्रशासन की ओर से बाढ़ सुरक्षा दीवार निर्माण के लिए सिंचाई विभाग को पत्र लिखा गया थ...