धनबाद, जुलाई 20 -- कुमारधुबी। इसीएल मुगमा एरिया के कापासारा वर्कशॉप में शुक्रवार की रात बदमाशों ने हथियार के बल पर सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर ट्रांसफर्मर से आठ फीट केबल लूट लिया। गार्डों के साथ मारपीट भी की गयी। सूचना पाकर पहुंचे मुगमा एरिया सुरक्षा पेंट्रोलिंग पार्टी ने सभी को बंधक मुक्त किया। इस संबंध में कोलियरी अभिकर्ता रमण कांत ने गलफरबाड़ी ओपी में लिखित शिकायत दी है। गार्ड मितन माझी, सनीचर माझी, सन्नी सिंह, प्रेमानंद भूईयां व नीजी कंपनी के अमित सिंह, आकाश राय व सुरेश राजवंशी सभी सुरक्षा में लगे थे। सभी ने बताया कि देर रात लगभग एक बजे 30-40 की संख्या में बदमाश वर्कशॉप में आ धमके। सभी हथियार से लैस थे। बदमाशों ने हथियार के बल पर हम सभी का हाथ बांध दिया। इसके बाद वर्कशॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया। उसके बाद आराम से ट्रांसफर...