बगहा, जनवरी 28 -- बेतिया। 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रॉयल एनफील्ड के डीलर में. मिश्रा ऑटोमोबाइल्स छावनी एवं मंसा टोला बेतिया के तरफ से हर साल की भांती इस साल भी सड़क सुरक्षा के प्रति सतर्कता दर्शाते हुए राइड निकाली गई। जो बेतिया से नंदनगढ़ लौरिया होते हुए वापस बेतिया तक आई।डीलर प्रिंसिपल ने बताया कि हमने प्रत्येक वर्ष की भांती इस साल भी जागरूकता राइड निकाली।जिसमें हमारे पुराने ग्राहकों ने भी बढ़ चढ के हिस्सा लिया एवं राइड को सफल बनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...