शामली, दिसम्बर 31 -- यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, आमजन के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा यातायात व्यवस्था को अधिक सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से व्यापक सड़क सुरक्षा जागरूकता व सख्त प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है । थाना प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों और आमजन में यातायात नियमों के प्रति अनुशासन, सड़क सुरक्षा के महत्व की समझ और सुरक्षित एवं जिम्मेदार ड्राइविंग व्यवहार विकसित करना है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाली जनहानि को रोका जा सके । अभियान के अंतर्गत विशेष रूप से दो-पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने हेतु जागरूक किया गया और नो हेलमेट नो फ्यूल के तहत पेट्रोल पंप संचालकों एवं वाहन चालकों को बिना हेलमेट ईंधन न देने के निर्देशों की जानका...