शाहजहांपुर, दिसम्बर 13 -- शाहजहांपुर। शाहजहांपुर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और जीरो फैटिलिटी प्लान को प्रभावी बनाने के लिए गुरुवार को बरेली मोड़ से गुर्री चौकी तक राष्ट्रीय राजमार्ग 24/30 का संयुक्त निरीक्षण किया गया। एसपी राजेश द्विवेदी के आदेश पर यातायात संजय कुमार सिंह, एआरटीओ सर्वेश कुमार सिंह, प्रभारी यातायात विनय पांडेय और एनएचएआई के सहायक अभियंता अखंड प्रताप सिंह ने अवैध कट, रोड किनारे अतिक्रमण और अवैध पार्किंग की जांच कर आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। सीओ यातायात ने कोहरे को देखते हुए आवश्यक यात्रा ही करने, फॉग लाइट के प्रयोग, निर्धारित पार्किंग, वाहन खराब होने पर मार्ग से हटाने, नियंत्रित गति और सफेद पट्टी के सहारे वाहन चलाने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...