मऊ, सितम्बर 16 -- मऊ। कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक प्रेमी युगल सोमवार को सुरक्षा की मांग के लिए थाने पहुंच गया। बताया जा रहा है कि युवती की शादी कुछ समय पहले घरवालों ने दूसरी जगह करा दी थी, लेकिन वह पहले से ही सरवां मोड़ निवासी दूसरे धर्म के एक युवक से प्यार करती थी। जाति और समाज की दीवारों ने दोनों को अलग कर दिया था। इस बीच प्रेमी ने बताया कि वह पिछले पांच साल से अपनी प्रेमिका से प्यार करता था। प्रेमिका ससुराल से भागकर उसके साथ चली गई थी। दोनों करीब आठ दिनों तक पानीपत जिले में साथ रहे। इसके बाद दोनों सोमवार को जिले में आए और सीधे थाने पहुंच गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...