सहारनपुर, जुलाई 7 -- गंगोह। चाक चौबन्द सुरक्षा के बीच मोहर्रम की 11वीं तारीख को गंगोह में ताजियों का जुलूस निकाला गया। इसमें शिया और सुन्नी दोनों ने शामिल होकर भाईचारे का संदेश दिया। तजियों के जुलूस के दौरान शिया सोगवारों ने मातम मनाते हुए या हुसैन की बुलंद आवाजों के बीच छुरियों से खुद के शरीर को लहूलुहान किया। वहीं सुन्नी लोगों ने अखाडों में पट्टा खेलकर जबरदस्त करतब दिखाए। शिया व सुन्नी ने शामिल रहकर दुनिया को मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम देते नजर आए। पूर्व चेयरमैन काजी नोमान मसूद, हमजा मसूद, दामाद राहिल, सादाब, कासिफ, शाहनवाज पीरजी, सारिक, सुहैल खान आदि शामिल हुए। वहीं पुलिस प्रशासन पूरी तरह एलर्ट रहा। एडिशनल एसपी सागर जैन ने पुलिस व सुरक्षा बलों के साथ मार्च निकाला। सीओ शशि प्रकाश शर्मा के अलावा चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा।

हिंदी...