फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 19 -- फर्रुखाबाद। मेजर एसडी सिंह सिंह विश्वविद्यालय की नर्सिंग फैकल्टी एसबीएसडीजे नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज में मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। फैकल्टी के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं ने लघुनाटिकाओं के माध्यम से नवप्रवेशित एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग एवं अन्य डिप्लोमा कोर्सेज की छात्राओं को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। फैकल्टी की डीन प्रो. शेरीन पी एलेक्स ने महिलाओं व बेटियों की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों से सम्बंधित जानकारी देते हुए छात्राओं को गुड टच व बैड टच, साइबर क्राइम, सड़क दुर्घटना की रोकथाम को जागरूक किया। कार्यक्रम में शिक्षक डॉ मनीश कुमार शर्म...