गढ़वा, मार्च 4 -- भवनाथपुर। नीलामी प्रक्रिया के बाद प्लांट की कटिंग कार्य के दौरान सड़क जाम कर ट्रक को रोकते हुए चालक को धमकाने और डराने के मामले को लेकर कटिंग कार्य कर रहे कंपनी के मालिक ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर मार्ग खुलवाने के साथ ही सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। थाना में दिए आवेदन में आनंद जायसवाल ने जिक्र किया है कि हमारी कंपनी मेसर्स एनडी अलायस द्वारा सेल भवनाथपुर के क्रशर प्लांट का ई ऑक्शन में स्क्रैप की खरीदी की गई है। उसमें ट्रकों से माल की कटिंग ढुलाई का कार्य किया जा रहा है। कहा कि पिछले 25 फरवरी से कुछ लोगों के द्वारा आने जाने वाली मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया। साथ ही कटिंग और लोडिंग कार्य में लगे मजदूरों के साथ मारपीट और मजदूरो के राशन को जबरन छीनने की घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने आवेदन देकर पुलिस प्रशासन से...