सोनभद्र, सितम्बर 26 -- शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद एनसीएल बीना सुरक्षा कर्मी के साथ मारपीट, गाली गलौज धमकी के आरोप मे पुलिस ने तीन नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया । थाना प्रभारी राम दरश ने बताया की बीना परियोजना मे तैनात सिक्योरिटी कर्मी पारस विश्वकर्मा की तहरीर पर मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ है। शांति भंग मे अरबिंद दुबे व जवाहर नगर घरसड़ी निवासी रोहित भारती, भगवान दास का चालान कर न्यायलय भेज दिया। इस बीच मुकदमा दर्ज होने से खफा सैकड़ों ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर जमकर आक्रोश जताया और जमकर नरेबाजी की। मारपीट मे आरोपी अरविंद दुबे का आरोप था कि पारस विश्वकर्मा के खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नही की। सिक्योरिटी कर्मी पारस विश्वकर्मा पर शॉपिंग कांम्प्लेक्स मे जुआं खेलवाने के साथ अन्य गंभीर आरोप लगाया। खब...