नोएडा, जनवरी 25 -- ग्रेटर नोएडा। नालेज पार्क कोतवाली क्षेत्र की यूरेका पार्क सोसायटी के सुरक्षाकर्मियों पर सामान चोरी करने का मामला दर्ज किया गया है। अल्फा वन निवासी सनातन राउत ने बताया कि उनके पास टाटा यूरेका पार्क सोसायटी से इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट का कांट्रेक्ट है। आरोप है कि 21 जनवरी को सोसायटी के स्टोर के ताले टूटे मिले और सामान चोरी कर लिया गया था। आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि सोसायटी के एसटीपी विभाग में काम करने वाला निशांत और सिक्योरिटी गार्ड राजकुमार द्वारा चोरी की गई है। आरोपी एक कार में छह पेटी कापर वायर और दो बैग स्क्रैप समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। प्रभारी निरीक्षक सर्वेश सिंह ने बताया जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आरोपितों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...