प्रयागराज, अगस्त 1 -- बिजली विभाग के लाइनमैन अब पहले की तरह जान जोखिम में डालकर काम नहीं करेंगे। अब उन्हें सुरक्षा उपकरणों से लैस कर दिया गया है। बिजली विभाग के मुख्य अभियंता इंजीनियर राजेश कुमार ने बमरौली, टैगोरटाउन, करैलाबाग और नैनी खंड में सुरक्षा किट का वितरण किया। इस दौरान अधीक्षण अभियंता आशीष सिन्हा, अधिशासी अभियंता राघवेंद्र प्रताप सिंह, एसडीओ बीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। चीफ इंजीनियर ने कि हेल्मेट, गलव्स और सुरक्षा बेल्ट केवल उपकरण नहीं, बल्कि लाइनमैन के लिए जीवन रक्षक कवच है। बिजलीकर्मियों को इन उपकरणों के प्रयोग के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। हर महीने इसका मॉक ड्रिल कराया जाएगा। इस दौरान लाइनमैनों ने शपथ ली कि वे विद्युत कार्य के दौरान सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करेंगे। कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों का पालन करेंगे। इस दौरान शट डाउन ल...