मेरठ, अप्रैल 4 -- मेरठ। जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिले को चार जोन और 32 सेक्टरों में बाटा गया है। मिश्रित आबादी के लिहाज से संवेदनशील माने जाने वाले इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई है। करीब 125 से ज्यादा शरारती तत्वों को चिह्नित कर उनकी निगरानी कराई जा रही है। एसएसपी के अनुसार, जिले में जुमे की नमाज पर जोन व सेक्टर व्यवस्था लागू की गई है। एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है, जो चप्पे चप्पे पर नजर रखेगा। सर्किल अफसरों को भी जिम्मेदारी दी गई है जो अपने अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहेंगे। मिश्रित आबादी के लिहाज से संवेदनशील माने जाने वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ ही आरएएफ को लगाया गया है। लोकल खुफिया एजेंसियों के अलावा पुलिस मित्रों को जिम्मेदारी दी गई है। करीब 125 से ज्यादा खराफातियों क...