फरीदाबाद, जून 3 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। सुरक्षाकर्मी का रास्ता रोक कर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पंच से हमला कर दिया। इस हादसे में सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना सदर ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, चंदावली गांव निवासी कपिल ने बताया कि वह निजी कंपनी में सुरक्षाकर्मी के तौर पर कार्य करता है। 30 मई को वह घर से स्कूटी पर सवार होकर डयुटी पर जा रहे थे। आईएमटी पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाने के बाद जब वह अपने गंतव्य के लिए चलने लगे तो तभी बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आए और उनके ऊपर पंच से हमला कर दिया। इन बदमाशों में से एक की पहचान आकाश के रूप में हुई है। आरोप है कि तीनों बदमाशों ने पहले उसकी नौकरी लगवाने की बात कही। इसके बाद आरोपियों ने पंच से हमला करने के साथ-साथ उसके ऊपर लाठी-डंडे से भी हमला किया। जब पीड़ित बेहो...