नोएडा, नवम्बर 24 -- दनकौर। क्षेत्र में स्थित एक कंपनी में तैनात सुरक्षा कर्मी को मामूली विवाद में आठ लोगों ने डंडों से पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत की है। जिला बागपत के रहने वाले सचिन दनकौर क्षेत्र में स्थित एक मोबाइल कंपनी में सुरक्षा कर्मी की नौकरी करते हैं। चार दिन पहले वहां काम करने वाले कुछ लोगों से उसका विवाद हो गया था। आरोप है कि इसी बात से गुस्साए आरोपियों ने शुक्रवार शाम ड्यूटी कर घर लौटते समय सचिन को रास्ते मे रोक लिया। दो कार में सवार 8 लोगों ने डंडों से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी मरा हुआ समझकर मौके से छोड़कर फरार गए। घायल अवस्था में राहगीरों ने उसे ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि पीड़ित की शिकायत लेकर आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है।

हि...