रिषिकेष, सितम्बर 1 -- रानीपोखरी में मां सुरकंडा मंदिर से अज्ञात ने दिनदहाड़े सोने की नथ और दानपात्र से करीब पांच हजार रुपये की नकदी चोरी कर दी। मामले में शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मंदिर के अध्यक्ष विजेंद्र तिवाड़ी ने तहरीर में बताया कि यह घटना 24 अगस्त की है। सुबह 11 से शाम पांच बजे की बीच अज्ञात ने मंदिर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष विकेंद्र कुमार ने बताया कि अज्ञात की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...