रुद्रपुर, सितम्बर 6 -- खटीमा, संवाददाता। सुरई रेंज परिसर में रेंजर आरएस मनराल के नेतृत्व में वन कर्मियों को हिमालय बचाओ की शपथ दिलाई गई। हिमालय शपथ में शामिल होने के लिए नेपाल सीमा से लगे क्षेत्र और उत्तर प्रदेश सीमा पर तैनात वन कर्मी भी विशेष रूप से पहुंचे। रेंजर आरएस मनराल ने कहा कि सभी वन कर्मियों को अधिक से अधिक पौधरोपण कर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी निभानी होगी। यदि हिमालय सुरक्षित है तो ग्लेशियर सुरक्षित रहेंगे। जंगल जीवन का आधार है, इससे वन्यजीव सुरक्षित रहते हैं और वातावरण शुद्ध बना रहता है। उन्होंने पॉलीथिन का प्रयोग न करने और हिमालय बचाओ अभियान से अधिक से अधिक जुड़ने की अपील की। शपथ लेने वालों में ओमकार सिंह, गोकुल नेगी, शंकर सिंह, सुखविंदर सिंह, प्रदीप कुमार, रविंद्र, अमर सिंह गोनिया, इंदल सिंह, बबीता, कविता, प्रीति सहित स्टाफ श...