देवघर, मार्च 2 -- देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर प्रखंड के बलिया चौकी अवस्थित सुरंगी पहाड़ी के जंगल में शनिवार अपराह्न लगभग 4 बजे असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दी गई। आग ने देखते ही देखते जंगल में विकराल रूप धारण कर लिया और तेजी से फैलने लगी। आसपास के लोग परेशान हो गए। स्थानीय लोग बाल्टी व टब में पानी लेकर वहां पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। दो घंटे के प्रयास के स्थानीय लोगों ने आग बुझा ली। स्थानीय लोगों में नारायण दास, भीम ठाकुर, बबलू यादव, विकास यादव, विष्णु कुमार, चंदन कुमार, दिवाकर दास, मुस्ताक अंसारी और अनिल यादव शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...