लखनऊ, सितम्बर 7 -- महानगर में आयोजित हुई लखनऊ जिला पिकलबॉल चैंपियनशिप के मिश्रित युगल वर्ग में सना सुरंगना अष्ठाना व अक्षज भगत की जोड़ी विजेता रही। लखनऊ पिकलबॉल एसोसिएशन की देखरेख में आयोजित हुई प्रतियोगिता के मिश्रित युगल वर्ग में कनु प्रिया खुल्बे व लक्ष्य पाहवा की जोड़ी उपविजेता रही। चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि पद्मश्री एवं द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित गौरव खन्ना ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष गौरव प्रकाश ने की। इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...