चम्पावत, जून 19 -- चम्पावत। चम्पावत के नागनाथ वार्ड निवासी डॉ.सुयश महर को अमेरिका के विश्व प्रसिद्ध विश्वविद्यालय सैन डियागो कैलीफोर्निया से कंप्यूटर साइंस में डॉक्टरेट की उपाधि मिली है। उनको यह उपाधि कंप्यूटटर मैमोरी में शोध करने पर मिली है। वर्तमान में डॉ.सुयश महर फेसबुक के मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को में शोध वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत है। उन्होंने आईआईटी रुड़की से बीटेक करने के बाद यह शोध कार्य किया। सुयश के पिता सुरेश महर आकाशवाणी अल्मोड़ा में सहायक निदेशक और मां सावित्री महर वरिष्ठ तकनीशियन हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...