रुद्रपुर, अगस्त 21 -- खटीमा। अलक्ष्या पब्लिक स्कूल के छात्र सुमित सिंह का थल सेना कैंप के लिए चयन हुआ है। सुमित 78 यूके बटालियन एनसीसी हल्द्वानी की ओर से ऑब्सटैकल ट्रेनिंग श्रेणी के अंतर्गत थल सेना कैंप 2025 में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रधानाचार्य अजय बोहरा ने बताया कि विद्यालय से लगातार तीन वर्षों से विद्यार्थियों का चयन थल सेना कैंप के लिए हो रहा है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक मधुसूदन दास गोस्वामी, उपाध्यक्ष जया चुफाल गोस्वामी, राजेश गोस्वामी, प्रबंधक विनोद बोहरा एवं प्रधानाचार्य ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...