रुद्रप्रयाग, दिसम्बर 7 -- सुमाड़ी भरदार क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या को लेकर रविवार को उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने एक दिवसीय धरना देकर सरकार, प्रशासन और जल संस्थान के खिलाफ तीखा विरोध जताया। धरना स्थल पर पहुंचे यूकेडी नेताओं ने आरोप लगाया कि सुमाड़ी और आसपास के इलाकों में पेयजल आपूर्ति अनियोजित रूप से होती है, जिससे आम जनता को महीनों से परेशानी झेलनी पड़ रही है। उनका कहना था कि गर्मियों में हालात और भी बदतर हो जाते हैं, लेकिन विभाग उदासीन बना हुआ है। रविवार को धरने को संबोधित करते हुए पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में कई स्थानों पर पेयजल लाइनों को आपदा में नुकसान पहुंचा था, लेकिन उन्हें आज तक दुरुस्त नहीं किया गया। शीतकाल में भी लोग हर दिन पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। यूकेडी ने चेतावनी दी कि यह धरना केवल च...