गढ़वा, अगस्त 21 -- मेराल। बाल विकास परियोजना अंतर्गत खोलरा आंगनबाड़ी केंद्र पर बुधवार को आम सभा के माध्यम से सहायिका का चयन किया गया। खोलरा गांव के सुमन देवी को आंगनवाड़ी सहायिका के रूप में चयन किया गया। बाल विकास परियोजना द्वारा पूर्व निर्धारित तिथि को खोलरा आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका चयन के लिए आम सभा का आयोजन किया गया। आयोजित आमसभा सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ यशवंत नायक की अध्यक्षता में हुई। उक्त संबंध में सीडीपीओ ने कहा कि चयन प्रक्रिया में कुल 18 आवेदकों ने अपना आवेदन जमा किया था। उसमें सभी आवेदकों का आवेदन और सर्टिफिकेट जांच प्रक्रिया के बाद वरीयता क्रम और अंक के आधार पर सुमन देवी पति जयशंकर चौधरी का आंगनबाड़ी सहायिका के रूप में चयन किया गया। वहीं अलका कुमारी द्वितीय क्रम पर थी। उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ...