उत्तरकाशी, जुलाई 14 -- जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने आगामी 25 जुलाई को सुमन दिवस के आयोजन को लेकर कलक्ट्रेट में बैठक की। बैठक में कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की। प्रस्तावित कार्यक्रमों में पंडित श्रीदेव सुमन की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करने तथा उनके जीवन, संघर्ष और सिद्धांतों पर केंद्रित विचार गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जनपद के विद्यालयों में सुमन दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करने व श्रेष्ठता सूची में स्थान बनाने वाले स्कूली बच्चों को सम्मानित करने तथा इस दिन देशभक्ति और लोक संस्कृति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने के निर्देश दिये। बैठक में एडीएम मुक्ता मिश्र, सीईओ अमित कोटियाल, डीपीआरओ केसी बहुगुणा, पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटूड़ा, गेंद्र दत्त थपलियाल आदि थे।...