उत्तरकाशी, अप्रैल 20 -- नगर पालिका परिषद बड़कोट के अंतर्गत स्थित न्यू सुमन ग्रामर इंटर कॉलेज के छात्रों ने हाई स्कूल परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हुए विद्यालय के तीन छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड की टॉपर लिस्ट में जगह बना कर जनपद तथा विद्यालय का नाम रोशन किया है। बोर्ड परीक्षा में टॉपर रहे छात्र-छात्राओं के परिजनों तथा विद्यालय के शिक्षकों ने मिठाई बांट कर खुशी जताई तथा टॉपर छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में न्यू सुमन ग्रामर इंटर कॉलेज बड़कोट के छात्र अजय बहुगुणा ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त राज्य की मैरिट लिस्ट में चौथी रैंक प्राप्त कर टॉप किया है। साथ ही विद्यालय के अन्य छात्रअनुज नौटियाल ने हाईस्कूल में 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में 17वीं रैंक प्राप्त की, वहीं न्यू सुमन ग्रामर इंटर कॉलेज की ही छात...