प्रयागराज, अप्रैल 24 -- इलाहाबाद लेडीज़ क्‍लब के पदग्रहण समारोह में क्‍लब की पूर्व अध्‍यक्ष शालिनी तलवार ने नवनिर्वाचित अध्‍यक्ष सुमन अग्रवाल को कार्यभार प्रदान किया। पूर्व सचिव निधि अग्रवाल ने रोजी बीर को और पूर्व कोषाध्‍यक्ष श्रुति अग्रवाल ने नेहा भार्गव को पदभार ग्रहण कराया। किरण चावला, प्रभा भार्गव, रंजना गुलाटी, जमनोत्री गुप्‍ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्‍ज्‍वलन किया। स्‍वागत गीत सुपर्णा अग्रवाल और दीप प्रज्‍ज्‍वलन मंत्र उषा त्रिपाठी ने गाया। नयी टीम में वाइस चेयरमैन रिचा अग्रवाल, बेला टंडन, शर्मिली जैन, ज्‍वाइंट सेक्रेटरी अनु, श्रुति, तान्‍या, सौम्‍या, शोभा, गीता ने भी पदग्रहण किया। पूर्व अध्‍यक्षा शि‍वानी अग्रवाल, अंजू सिंह, महिमा, मोनिका, नीलिमा, पारुल, प्रीति, नूपुर अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...