वाराणसी, दिसम्बर 10 -- वाराणसी। परमानंदपुर स्थित बाबू आरएन सिंह इंडोर स्पोर्ट्स हॉल में मंगलवार को आयोजित टेबल टेनिस के मुकाबले में सुमन सिंह, जागृति पांडेय और सौम्या कुमारी ने अपने-अपने मैच जीत कर दूसरे दौर में प्रवेश किया। पहले मैच में सुमन सिंह ने काजल सिंह को 11-6, 11-5 से पराजित किया। दूसरे मैच में जागृति पांडेय ने चांदनी कुमारी को 11-9,11-7 से पराजित किया। तीसरे मैच में सौम्या कुमारी ने रूबी राय को 11-4,11-7 से शिकस्त देकर अगले दौर में प्रवेश किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...