कोटद्वार, मई 24 -- दुगड्डा ब्लाक के अंतर्गत शहीद लांस नायक पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बल्ली में शनिवार को आयोजित आम सभा में पीटीए और एसएमसी की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी गठित की गई। जिसमें सुभा देवी को अभिभावक शिक्षक संघ की अध्यक्ष और सुषमा देवी को एसएमसी का अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य युगजीत चंद्र सेमवाल ने पूर्व सत्र का कार्यवर्त्त, परीक्षा परिणाम और आय-व्यय का ब्योरा रखा। इस अवसर पर अभिभावकगण, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...