आजमगढ़, दिसम्बर 30 -- अहरौला। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने अतरौलीय विधानसभा की विभिन्न ग्राम पंचायतों (बासीपुर, कौड़िया, मुखलिसपुर, देवरिया, उदैना) में जन चौपाल का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि सुभासपा का मूल आधार किसान, पिछड़ा और अति पिछड़ा, वंचित वर्गों को सामजिक न्याय दिलाना है। सुभासपा किसी परिवार, वर्ग या जाति के नाम पर राजनीति नहीं करती। सुभासपा सर्व समाज की पार्टी है। सभी वर्गों को जोड़ने का काम करती है। इस मौके पर हरिबदन प्रजापति, कुलदीप राजभर, राजकुमार गुप्ता, रेखा भारती, नेहा भारती, महात्मा राजभर आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...