अमरोहा, दिसम्बर 12 -- सुभासपा जिलाध्यक्ष सत्यपाल तोमर के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों ने शुक्रवार को गांव सिकंदरपुर बुरैना, नगला, मुनव्वरपुर, दरियापुर आदि में जनसंपर्क किया। 14 दिसंबर को कैलसा स्थित मोती स्मृति कॉलेज में होने वाली महारैली के लिए ग्रामीणों को आमंत्रित किया। अपील की कि सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के विचारों को सुनने पहुंचे। कहा कि यह महारैली शोषित व वंचित वर्गों की आवाज को मजबूती देने का संकल्प लेकर आयोजित की जा रही है। इस दौरान आदेश अमरोहवी, जसवीर सिंह चौहान, कन्हैया राम प्रजापति, डॉ.जगत सिंह गुर्जर, आकाश कश्यप, सुरेंद्र, सुमित चौधरी, युसूफ प्रधान, पुष्पेंद्र सिंह, दानिश मोहम्मद, दिलशाद, महबूब मलिक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...