गाजीपुर, नवम्बर 14 -- बहादुरगंज। शहर कोतवाली के पोस्ता घाट पर गंगा में स्नान करते समय डूबे तीन किशोर कुंदन मौर्य, हिमांशु मद्धेशिया, आदित्य जायसवाल के घर पहुंचकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव और पूर्व मंत्री डॉक्टर अरविंद राजभर ने शोक संवेदना व्यक्त किया। परिजनों को आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से सहायता दिलाई जाएगी। लेखपाल राजेश कन्नौजिया से शीघ्र परिजनों से मिलकर कागजात जमा करने को कहा। लोगों ने शिकायत किया कि शव का अंतिम संस्कार करने के बाद सभी लोग पोस्ताघाट पर ही स्नान करते हैं। सुरक्षा के लिए कोई प्रबंध नहीं है। राजभर ने लोगों को आश्वासन दिया कि जिलाधिकारी या शासन स्तर से बहुत जल्द ही गाजीपुर पोस्ताघाट पर व्यवस्था कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...