बलिया, जून 19 -- बलिया, संवाददाता। रसड़ा कस्बा के हीता का पुरा निवासी बाराचवर (गाजीपुर) के पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कौशल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने सुभासपा के महासचिव समेत चार पर मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में सुभासपा नेता की ओर से भी पहले ही केस दर्ज कराया गया है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कौशल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि पटना निवासी शिवेंद्र बहादुर सिंह और उनके साथ सरायभारती निवासी मुकेश सिंह, प्रदीप गिरि व एक अंजान व्यक्ति 14 जून को सुबह पौने बारह बजे अचानक मेरे आवास पर आए और बातचीत के दौरान मेरे उपर हमला किए और भद्दी-भद्दी गालियां मुझे दी। आरोप लगाया कि मैं अपने फोन से विडियो बनाना चाहा तो मुझसे मेरा फोन छीन लिए। उन लोगों ने अवैध हथियार दिखाकर मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। जाते-जाते मेरा फोन...