बलिया, नवम्बर 13 -- बिल्थरारोड। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को एसडीएम शरद चौधरी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने अतिवृष्टी से किसानों के फसलों की हुई क्षति, स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं की बढ़ती परेशानी के साथ आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही दिक्कतों को दूर करने की मांग किया। उन्होंने कहा कि फसल बर्बाद होने से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। स्मार्ट मीटर के गलत रीडिंग के चलते उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। इस मौके पर दुर्गेश राजभर, मजहर अली, मनोज विश्वकर्मा, आतिफ जमील, नंदलाल, अरुण यादव आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...