हाथरस, दिसम्बर 9 -- हाथरस, संवाददाता। एमजी पालीटेक्निक संस्थान में मंगलवार से खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। पहले दिन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सुभाष हाउस के खिलाड़ियों ने बाजी मारी। एमजी पॉलिटेक्निक हाथरस में खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन वॉलीबॉल मैच के द्वारा प्रारंभ किया गया। जिसमें चार टीमों ने भाग लिया पटेल हाउस, पंत हाउस, सुभाष हाउस, आजाद हाउस शामिल रहे। सुभाष हाउस विजेता एवं पटेल हाउस उप विजेता रहा। विजेता टीम में छात्र प्रशांत, गगन ,गगन चौधरी, अनिकेत बघेल ,करण सिंह, सौरभ कुमार यश चौधरी ,कुलजीत एवं महेश रहे। जबकि उपविजेता टीम में छात्र राजन पांडे, अंशुल शर्मा, अनमोल मोहम्मद जुबेर नीरज दीक्षित, विशाल कुमार, अमित कुमार, अब्दुल रहमान, शुभम गौतम शामिल रहे। इस मौके पर मुकेश कुमार, प्रधानाचार्य एमजी...