हाजीपुर, जून 5 -- हाजीपुर । नि.सं. राष्ट्रीय जनता दल की नगर ईकाई के अध्यक्ष पद पर बुधवार को चुनाव कराया गया। सांगठनिक चुनाव हाजीपुर के नगर के निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. उमेश यादव एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश कुमार के देख रेख में सिनेमा रोड स्थित नगर कार्यालय में चुनाव कराया गया। नामांकन के दौरान एक ही अभ्यर्थी सुभाष राय ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सुभाष कुमार राय को नगर अध्यक्ष चुना गया। यह जानकारी पार्टी के प्रवक्ता रवि चौरसिया ने प्रेस विज्ञप्ति में दी है। सुभाष कुमार राय को फूल माला भेंटकर स्वागत किया गया। प्रदेश महासचिव सह हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी देवकुमार चौरसिया, प्रदेश महासचिव अनिल चंद्र कुशवाहा, रवि कुमार चौरसिया, राकेश कुमार, इंजीनियर पंकज यादव, डॉ रंजीत सिंह, राजीव कुमार, मुरारी यादव, अरुण राय, मोहम्मद अमजद, महेश ...