धनबाद, फरवरी 26 -- चिरकुंडा, प्रतिनिधि। सुभाष नगर में रविवार की शाम को श्याम महोत्सव हारे का सहारा श्री श्याम हमारा कीर्तन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कलयुग के अवतार खाटू श्याम बाबा का आलौकिक श्रृंगार किया गया। ज्योत जलाई गई और छप्पन भोग लगाया गया। गायक जय किशन पारीक (बंगाल), झारखंड के तीन बाणधारी भक्त मंडल के भजन गायक संजय शर्मा, अनिल शर्मा व गप्पु शर्मा ने तेरे संग श्याम सरकार चिंता मत कर मेरे यार, मांगू ना कुछ केवल तेरा प्यार चाहिए, मुझको सहारा दे दो अभी दूर है किनारा, मेरे झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाऐंगें,मेरा सच्चा साथी बनकर तुने हर पल साथी निभाया, सीता राम सीता राम कहिए और बार-बार कहिए, राम आयेगें तो अंगना सजाउंगी आदि भजन से श्रद्धालुओं को खुब झुमाया। लोगों ने प्रसाद भी ग्रहण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुमंत सिन्हा, गौरव सिन्हा...