अररिया, नवम्बर 18 -- जदयू नेता ने की शिकायत,एसडीओ ने दिया आश्वासन फारबिसगंज, निज संवाददाता। स्थानीय सुभाष चौक के पास जोगबनी रोड स्थित आरओबी निर्माण स्थल के पास इस समय हालात बेहद चिंताजनक बने हुए हैं। निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज के कारण रोड के बीचो-बीच पाइलिंग और गड्ढों का कार्य जारी है, जिस वजह से पूर्वी भाग का रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। अब केवल पश्चिमी दिशा की संकीर्ण सड़क ही आवागमन के लिए बची है, जो क्षमता से कहीं अधिक वाहनों का भार झेल रही है। भारी वाहनों के लगातार आवागमन से जाम की स्थिति आम हो गई है, जिससे पैदल चल पाना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि 50-60 मीटर की दूरी पर स्थित रेलवे फाटक के बंद होने पर सैकड़ों वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। फाटक खुलने के बाद जोगबनी की ओर से आने वाले और उसी ओर जाने वाले वाहनों की...