फरीदाबाद, नवम्बर 29 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। सुभाष कॉलोनी से एक मकान में रखे तीन लाख रुपये चोरी हो गए। घटना 20 नवंबर की रात की है। पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सुभाष कॉलोनी में किराए पर रहने वाले विपिन कुमार ने बताया कि वह शराब के ठेकों में फोर सीलिंग का काम करते हैं। इसीलिए उनके पास तीन लाख रुपये रखे थे। जिससे वह समय-समय पर सामान खरीद कर काम करते हैं। उन्होंने बताया कि 19 नवंबर की रात दिहाड़ी पर काम करने वाले अवधेश को वह पहले से जानते हैं जो की फोर सीलिंग का काम करता है। वह रात को सोने के लिए उसे घर आया था। उसे शक है कि उसके पैसे अवधेश चुरा कर ले गया है। पुलिस ने विपिन की बयान पर अवधेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। वह बिहार का रहने वाला बताया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...