हरिद्वार, अगस्त 28 -- शिवालिक नगर में कांग्रेस नेता की बेटी को बंधक बनाकर दिनदहाड़े की गई लूटपाट की वारदात का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। वारदात के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। सीसीटीवी फुटेज से यह जरूर पता चला है कि आरोपी सुभाषनगर तक पहुंचे थे, लेकिन उसके आगे की कोई लोकेशन पुलिस के पास नहीं है। कैमरों की कमी और पेशेवर अंदाज से वारदात करने के चलते पुलिस को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि कोतवाली रानीपुर पुलिस और सीआईयू की सात टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं। हरिद्वार के साथ-साथ पश्चिमी यूपी और सीमावर्ती जिलों में भी दबिश दी जा रही है। इसके अलावा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...