मेरठ, मई 18 -- मेरठ। शिक्षा वह सशक्त साधन है जिससे समाज में स्थायी और सकारात्मक परिवर्तन लाए जा सकते हैं। प्रगतिशील राष्ट्र वह है जहां हर बालिका को सीखने, बढ़ने और नेतृत्व करने के समान अवसर प्राप्त हों। सुभारती विवि के लिबरल आर्ट्स एवं ह्यूमैनिटीज विभाग में मिशन शक्ति बालिका के सम्मान में यह बातें डीन डॉ.सुधीर त्यागी ने कही। प्रतिकुलपति कर्नल देवेंद्र स्वरूप ने कहा कि बालिकाओं को सशक्त बनाना समावेशी और मजबूत समाज के निर्माण की दिशा में विशेष कदम है। एचओडी डॉ.मनोज त्रिपाठी ने कहा कि कहा कि समाज में वास्तविक प्रगति तभी संभव है जब लड़कियों और लड़के दोनों को समान अवसर दिए जाएं। कैनात खान, नारायणी अग्रवाल, वंशिका चौधरी, नबीहा, आलिया, समृद्धि, अनुष्का, अनामिका और टेंडई ने माता दुर्गा के नौ स्वरूपों की प्रतीकात्मक प्रस्तुति दी। डॉ.अमृता चौधरी, ड...