मेरठ, जून 30 -- मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के आचार्य विष्णु गुप्त सुभारती कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स में एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन हुआ। मुख्य विषय स्मार्ट निवेशक जागरूकता कार्यक्रम रहा। आयोजन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट एनआईएसएम के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को निवेश जागरूकता, वित्तीय साक्षरता और डिजिटल सुरक्षा से संबंधित नवीनतम पहलुओं से अवगत कराना था। विवि के विभिन्न संकायों और कॉलेजों से लगभग 45 शिक्षकों ने कार्यक्रम में भाग लिया। प्रो. डॉ. आर.के.घई ने कहा कि उद्योग की बदलती आवश्यकताओं और विद्यार्थियों की व्यावसायिक तैयारी के लिए निरंतर अध्ययनरत रहना आवश्यक है। डॉ. स्तुति प्रियदर्शिनी ने निवेश जागरूकता, वित्तीय साक्षरता, कॉरपोरेट अनुपालन, निवेश रणनीति और...