देहरादून, सितम्बर 20 -- फोटो देहरादून। रास बिहारी बोस सुभारती विवि के कुलपति डॉ. हिमांशु ऐरन के मार्गदर्शन में गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय एवं नारायण स्वामी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से शनिवार को स्वास्थ्य पखवाड़े स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। झाझरा स्थित सुभारती अस्पताल परिसर में शिविर का शुभारंभ गौतम बुद्ध मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल मेहता, उप-प्राचार्य डॉ. रूपा हंसपाल और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल शुक्ला ने किया। 104 लोगों ने रक्तदान किया। सुभारती ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ. नेहा नौटियाल, सहायक परियोजना निदेशक डॉ. लोकेश त्यागी, जनसंपर्क प्रमुख डॉ. प्रशांत कुमार भटनागर का विशेष सहयोग रहा। शिविर में मेडिकल और नर्सिंग छात्रों सहित फैकल्टी और अस्पताल के स्टाफ ने बढ़-चढ़ कर भागीदारी दिखाई।

हिंदी हिन्...