समस्तीपुर, नवम्बर 16 -- विद्यापतिनगर। प्राथमिक विद्यालय सुभानीपुर के प्रांगण में शनिवार को तिथि भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन रेलवे में कार्यरत ग्रामीण धर्मवीर कुमार के द्वारा किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि शिक्षा विभाग के निदेशक के आदेशानुसार तिथि भोज आयोजित किया जा रहा है। इससे विद्यालय के प्रति समुदाय की सहभागिता बढ़ती है। साथ ही इस तरह के आयोजन से विद्यालय में उत्साह का माहौल बढ़ता है और बच्चों को विद्यालय में नियमितता पर बल मिलता है। प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने छात्र-छात्राओं को उपयोगी जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...