पूर्णिया, जुलाई 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। खेल विभाग बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप बालक अंडर-15 तथा बालक एवं बालिका अंडर-17 आयु वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन डीएसए मैदान पूर्णिया में किया गया। जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप प्रतियोगिता में अंडर 17 में सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल पूर्णिया के द्वारा जीत हासिल कर खिताब पर हासिल किया गया। अंडर 15 बालक वर्ग में सेमीफाइनल का मैच विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल पूर्णिया बनाम जीडी गोयनका स्कूल खेला गया जिसमें विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल ने 3-1 के अंतर से जीत हासिल की। सेमीफाइनल का दूसरा मैच सेंट पीटर्स स्कूल बनाम आवासीय विद्यालय बनमनखी के बीच खेला गया जिसमे सेंट पीटर्स स्कूल पूर्णिया ने...