बिहारशरीफ, जून 4 -- सुबोध हत्याकांड में एक आरोपी गिरफ्तार शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर थाने की पुलिस ने बुधवार को चर्चित सुबोध यादव हत्याकांड में फरार एक आरोपी को मटोखर गांव से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मटोखर गांव निवासी गंगा महतो का पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है। बता दें कि बुधौली बाजार निवासी सुबोध यादव की हत्या बीते 16 फरवरी की शाम में घात लगाए अपराधियों ने मटोखर गांव के स्कूल के समीप गोली मार कर दी थी। घटना के संबंध में मृतक की पत्नी ने अपने चचेरे भाई राजो यादव, सैना यादव समेत आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। सदर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में मार्च में दो आरोपियों नीतीश कुमार और गौतम कुमार को गिरफ्तार किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...