सहरसा, जनवरी 28 -- सहरसा, नगर संवाददाता। आरओबी निर्माण के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन ने नो एंट्री को सख्ती के साथ लागू करने का निर्णय लिया है। इसके लिए सदर एसडीओ श्रीयांश तिवारी, एसडीपीओ आलोक कुमार, डीटीओ सुजीत कुमार बर्णवाल, यातायात डीएसपी ओमप्रकाश और एमवीआई बृजमोहन पटवारी ने मंगलवार को जायजा लिया। इसके बाद निर्णय लिया कि शहरी क्षेत्र में ट्रक, ट्रैक्टर, पिकअप सहित अन्य बड़े व भारी व्यवसायिक वाहनों के प्रवेश पर सुबह 8 से रात के 9 बजे तक रोक रहेगी। रहुआ मोड़, रिफ्यूजी कॉलोनी चौक, सर्वा ढाला, तिवारी टोला, यादव चौक और सुखासन पास नो एंट्री लगा रहेगा। बरियाही तरफ से आने वाली ट्रक, ट्रैक्टर, पिकअप सहित अन्य बड़े व भारी व्यवसायिक वाहनों के बेंगहा रोड में प्रवेश पर रोक रहेगी। कहरा कुटी और रिफ्यूजी कॉलोनी चौक तक ...