आगरा, अप्रैल 20 -- गर्मी और हीट वेव के अलर्ट के मद्देनजर बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। बीएसए जितेंद्र कुमार गोंड ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इनके मुताबिक जिले के सभी परिषदीय स्कूलों के साथ अन्य बोर्डों के विद्यालयों का संचालन सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा। सभी स्कूलों में छांव और पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था भी होनी चाहिए। इस दौरान आउटडोर (बाहरी) गतिविधियां नहीं कराई जाएंगी। सभी खंड शिक्षाधिकारियों को कड़ाई से दिशा-निर्देशों का पालन कराने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...