मधेपुरा, नवम्बर 7 -- शंकरपुर। प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की सुबह 7 बजे से मतदान शांतिपूर्ण शुरू हो गया। इस दौरान वृद्ध और दिव्यांग ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया। नए व युवा मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर वोट डाले। कई बूथों पर ईवीएम में खराबी आने से मतदान कुछ देर तक बाधित रहा। प्रत्येक बूथ पर मेडिकल टीम के साथ ांगनवाड़ी सेविका सहायिका के साथ कई कर्मी शामिल रहे। अधिकांश दुकानें बंद रहीं। सड़कों पर वोट डालने और वोट डाल कर लौटने वालों की आवाजाही दिखी। चौक - चौराहों पर लोग मतदान की समीक्षा करते भी नजर आए। दोपहर बाद धीरे- धीरे दुकानें खुलने लगीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...